बिग ब्रेकिंग:UKSSSC पेपर लीक मामले में 13 वीं गिरफ्तारी, न्यायालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

कमल कवि काण्डपाल

देहरादून। UKSSSC की भर्ती में पेपर लीक कर धांधली के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। उत्तराखंड STF ने पुख्ता साक्ष्यों और बयानों के आधार पर रामनगर न्यायालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक हिमांशु कांडपाल को गिरफ्तार किया है।
अब तक इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें दो पुलिसकर्मी है और दो नैनीताल जिले की अलग-अलग कोर्ट में कार्यरत कनिष्ठ सहायक हैं।
अभियुक्त हिमांशु कांडपाल (उम्र 25 वर्ष) पुत्र प्रयाग दत्त कांडपाल, निवासी- ग्राम कांडागूट, पोस्ट ऑफिस दौलीगार, ब्लॉक धौलादेवी, जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है। जिसका हाल पता कनिष्ठ – सहायक, एसीजेएम न्यायालय रामनगर है।


इसको आज 2 अगस्त को शाम गहन पूछताछ के
बाद पुख्ता साक्ष्य के आधार पर एसटीएफ कार्यालय
में गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त ने अपने सगे जीजा मनोज जोशी (पीआरडी) के माध्यम से अन्य अभियुक्त महेंद्र चौहान और दीपक शर्मा के साथ मिलकर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र लीक कर एग्जाम क्लियर कराया था।

Himfla
Ad