कवि काण्डपाल
भारत ने दूसरे T20 में इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया है ,पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 170 रन बनाए । रवींद्र जडेजा ने नाबाद 46 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवरों में 121 रन ही बना पाई।
भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक नहीं चली, भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट चटकाए बुमराह और चहल ने दो दो विकेट बटोरे।
भुवनेश्वर कुमार को प्ले आफ द ईयर का अवार्ड दिया गया।
इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने इस तीन मैचों की T20 सिरीज को 2-0 से जीत लिया है।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा।