सावधान: लड़की की फेसबुक से हुई दोस्ती पहुँची मौत के अंजाम तक।

फेसबुक से फ्रेंडशिप कर बड़ाई नजदीकियां फिर पीछा छुड़ाने के लिए आशिक ने कर दी हत्या, नैनीताल पुलिस ने हत्या में आरोपी 02 अभियुक्तों को किया गिरफतार।

मुकदमा एफआईआरः- 235/22 धारा 365 भादवि बढोत्तरी धारा 302/201/34 भादवि
दिनांक सूचना:- 22/8/2022
वादी:- मालती देवी पत्नी खीम राम निवासी खडकपुर मोटाहल्दू लालकुऑ


घटना स्थल:- वादिनी का घर खडकपुर मोटाहल्दू लालकुआ
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादिनी मुकदमा श्रीमती मालती देवी उपरोक्त की दाखिला तहरीर बावत खुद की पुत्री कुमारी अंजली आर्या का दिनांक 03/8/2022 को समय 09.00 बजे घर से कही चले जाने वापस न आने के सम्बन्ध में कोतवाली लालकुआ में तहरीर दी गयी उक्त तहरीर के आधार पर तत्काल दिनांक 04/8/2022 को एफआईआर नम्बर 235/22 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कृपाल सिंह के सुपुर्द की गयी।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
श्री पंकज भटट् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा घटित घटना का तत्काल खुलासा करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्री हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, श्री अभिनेय चौधरी क्षेत्राधिकारी लालकुआ के सफल पर्यवेक्षण में श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में गुमशुदा अंजली आर्या की तलाश हेतु तीन टीमों का गठन किया जिन्हें गुमशुद्वा उपरोक्त की तलाश हेतु भिन्न -भिन्न राज्यो हेतु रवाना किया गया ।
दौराने सुरागरसी पतारसी में उक्त घटना में दो व्यक्तियो 1- यामीन 2- सचिन सक्सेना उर्फ छोटू के सम्मलित होने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुये । शक के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियो से पूछताछ हेतु थाना पुलभट्टा बुलाकर गहन पूछताछ की गयी तो दोनो संदिग्धो द्वारा बताया गया कि अंजली आर्या से यामीन की दोस्ती फेसबुक व व्हस्एप के माध्यम से हो गयी थी जिससे उनके आपस में काफी अच्छे दोस्ताना सम्बन्ध बन गये थे । दोनो किच्छा क्षेत्र में अक्सर मिलते रहते थे। अंजली यामीन से शादी करने का दबाव बना रही थी और खर्चे की मांग कर रही थी । संदिग्ध यामीन उससे शादी नही करना चाहता था और उसे किसी भी तरह पीछा छुडाना चाहता था । सोची समझी योजना के तहत दिनांक 03/08/2022 को यामीन ने अंजली को मय सामान के किच्छा बुलाया किच्छा आने के बाद अंजली आर्या ने यामीन को फोन किया तो यामीन अपने भाई की बुलेट मोटर साईकिल लेकर अंजली को लेने किच्छा गया तथा वहा से अपने मित्र सचिन को फोन कर किच्छा बुलवाया वहा से यामीन तथा सचिन सक्सेना अंजली को मोटर साईकिल में साथ लेकर शक्ति फार्म रोड में वन विभाग की चौकी से आगे शहदौरा जंगल में बायी तरफ सडक से लगभग 500 मीटर अन्दर जंगल में जाकर नाले के किनारे यामीन द्वारा चाकू से अंजली आर्या की गला रेत कर हत्या कर दी तथा आला कत्ल मौके पर ही फैककर दोनो व्यक्ति यामीन व सचिन सक्सेना मोटर साईकिल से बैगूल डाम गये जहा यामीन ने अपने खून के सने कपडे धोये । यामीन ने सचिन सक्सेना को बहेडी उसके काम वाले स्थान पर छोडा तथा यामीन अपने घर चला गया।
आज दिनांक 27/8/2022 को अभियुक्तगणो की निशादेही के आधार पर शहदौरा जंगल से अपहर्ता /गुमशुदा अंजली आर्या का मृत शव तथा आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201/34 भादवि की वृद्धि की गयी।
नाम पता अभियुक्त
1- यामीन पुत्र मो0 अहमद निवासी ग्राम बरा नियर गैस एजेन्सी थाना पुलभट्टा
2- सचिन सक्सेना उर्फ छोटू पुत्र रतन लाल निवासी ग्राम बरा नियर गैस एजैन्सी थाना पुलभट्टा
पुलिस टीम प्रथम
1- व0उ0नि0 बलवन्त कम्बोज
2- कानि0 आनन्दपुरी
3- कानि0 किशौर रौतेला
टीम द्वितीय
1-उ0नि0 कृपाल सिंह
2-कानि0 प्रदीप पिल्खवाल
टीम तृतीय
1-उ0नि0 त्रिभुवन सिंह
2- कानि0 अनिल शर्मा
विवेचक:- उ0नि0 कृपाल सिंह कोतवाली लालकुऑ जनपद नैनीताल

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.