कवि काण्डपाल
बागेश्वर तहसील के सीमांत खुनौली गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है। इस पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएमओ को ज्ञापन दिया। छह साल पहले स्वीकृत हुए अस्पताल का जल्द निर्माण कराने की मांग की। 15 दिन के भीतर कार्रवाई शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य भैरूचौब्बटा कनिष्ठ उपब्लाक प्रमुख चांदनी टम्टा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शुक्रवार को सीएमओ को ज्ञापन दिया। टम्टा ने कहा कि ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2016 में खुनौली गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी। ग्रामीण देवीदत्त पुत्र काशीराम ने अस्पताल भवन के लिए 10 नाली भूमि पांच फरवरी 2016 को सीएमओ के नाम की थी। 149.76 लाख रुपये का आंगणन भी जिले की निर्माण इकाई द्वारा बन गया था, लेकिन अस्पताल का निर्माण कार्य अब तक शुरु नहीं हुआ है। उन्हें बीमार पड़ने पर अक्सर जिला अस्पताल या कांडा की दौड़ लगानी पड़ती है। ग्रामीणों ने जल्द स्वीकृत अस्पताल का निर्माण कराने को कहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान खुनौली नवीन कांडपाल, ग्राम प्रधान पैसिया आनंद पांडेय, ग्राम प्रधान बिलाड़ी सूरज कार्की, ग्राम प्रधान भतौड़ा अरूण कुमार प्रवीण कार्की, संतोष पाण्डेय, महेश काण्डपाल, भास्कर पाण्डेय, हेमंत काण्डपाल ख्याली दत्त, अरुण कुमार, गिरीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।