उत्तराखंड के बागेश्वर के उपचुनाव में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव द्वारा चुनाव चिन्ह कुर्सी ना मिलने पर आरओ हरगीरी से तीखी बहस हो गई, यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव ने यूकेडी का चुनाव चिन्ह कुर्सी की जगह गैस सिलेडर मिलने पर विरोध प्रकट किया। इस दौरान आरओ हरगिरी और यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव के बीच तीखी नोकझोक हो गई, आरओ हरगिरी द्वारा बताया गया की चुनाव चिन्ह कुर्सी को चुनाव आयोग द्वारा फ्रीज कर दिया गया है जिस कारण यह चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जा सकता।
वही इस बात का विरोध करते हुए यूकेडी प्रत्याशी ने तहसील परिसर मै धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद प्रशासन को तहसील परिसर मे पुलिस बुलानी पड़ी जिसके बाद पुलिस द्वारा अर्जुन देव को जबरन धरने से उठा लिया। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया की यूकेडी का चुनाव चिन्ह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फ्रीज किया गया है और इसमें जिला निर्वाचन कुछ नही कर सकता।