उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान करने आ रहे है, दोपहर 1 बजे तक 38.08% मतदान हो चुका है। इससे पहले आज जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा बालिका इंटर कॉलेज में लाइन मै लग अपने मताधिकार का प्रयोग किया,
अपने बीच जिलाधिकारी को देख आम जनमानस काफी खुश नजर आया।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल और पुलिस अधिक्षक अक्षय कोंडे द्वारा विभन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है,
एक बूथ में मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीनों में खराबी आने के कारण कुछ देर के लिए मतदान रोका गया था जिसपर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ईवीएम को बदल दिया गया जिसके बाद मतदान शुरू हो पाया। विधानसभा में कही से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है और मतदान शांतिपूर्वक आगे बढ़ रहा है।