बहुप्रतीक्षित CBSE बोर्ड के नतीजे आखिरकार आज जारी कर दिए गए।
इस बार कुल 92.72% बच्चो ने परीक्षा पास की।
कुल 1444341 बच्चो ने फॉर्म भरे थे जिसमें 1435336 बच्चो ने परीक्षा दी और 1330662 बच्चे पास हुए है।
इस बार CBSE द्वारा 15079 विद्यालय एवं 6714 एग्जाम सेंटर में पेपर कराए गए थे।
त्रिवेंद्रम रीजन द्वारा सभी 16 रीजन मे सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया और यहाँ 98.83% रिजल्ट आया तो वही प्रयागराज 16वे पायदान मे रहा जहाँ 83.71%रिजल्ट रहा।
देहरादून रीजन 85.39% के साथ 15वे नंबर पर रहा।
यहाँ देखे रिजल्ट