नीरज तिवारी
कालाढूंगी नगर पालिका के वार्ड नम्बर 1 के निर्दलीय और सबसे युवा सभासद प्रत्याशी अंकित बेलवाल ने आज वार्ड में प्रचार करते हुए अपने समर्थकों के साथ वोटों की ताकत दिखाई। अंकित ने अपने समर्थकों के साथ पूरे वार्ड में घर घर जाकर अपने लिए वोटों का आशीर्वाद मांगा। सभी वार्डवासियों ने युवा प्रत्याशी अंकित के साथ चलकर उनको अपना सहयोग प्रदान किया
अंकित ने कहा कि वो सबसे युवा प्रत्याशी हैं। उनको वार्ड के सभी सम्मानित जनता से सहयोग कि आशा है। उन्होंने कहा कि वो बचपन से ही इस वार्ड में रहे हैं और यहाँ पले बढे हुए हैं इसलिए वार्ड की समस्याओं से वो अच्छी तरह से अवगत हैं। जीत के बाद उनका प्रथम कार्य होगा कि वार्ड में टूटी हुई सड़कों का निर्माण कराना, इसके साथ ही टूटी हुई सिंचाई की नहरों का मरम्मत कार्य करवाना। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के नगर पालिका मे जुड़ने के बाद उनकी प्राथमिकता ये भी होगी की वार्ड में हर सड़कों के किनारे लाइटों को लगाया जाए।
प्रचार में अंकित के साथ रमेश बेलवाल, राकेश बेलवाल, मुकुल, सचिन, हितेश, लक्कू, विजय, मुकेश, करन, नारायण, सुरेश, आदि शामिल रहे।