अवैध लीसे से भरे पिकअप के साथ एक गिरफ्तार

भवाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी अवैध लीसा से भरे हुए पिकअप के साथ 01 गिरफ्तार।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत रात्रि के दौरान प्रभावी चेकिंग कर अवैध तस्करी की रोकथाम तथा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।


निर्देशानुसार नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली के सफल पर्यवेक्षण में उमेश मलिक कोतवाली प्रभारी भवाली के नेतृत्व में दिनांक 27-7-2023 की रात्रि में पुलिस टीम उ0नि0 बालकृष्ण चौकी प्रभारी क्वारब, कांस्टेबल आनंद राणा, महेंद्र सिंह* के द्वारा क्षेत्र में रात्रि के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर *सुयालबाडी के निकट ढुकाने तिराहे के पास रामगढ़- मुक्तेश्वर* की ओर से आ रही *पिकअप संख्या UK 04 CA 1866* को रोक कर चैक किया गया तो वाहन से *लगभग 120 टिन अवैध लीसा* बरामद कर अभियुक्त हरेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पमराडी,मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली भवाली में FIR N0- 44/ 23 धारा 26 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया।

*गिरफ्तारी टीम*

*1-* उ0नि0 बालकृष्ण चौकी प्रभारी क्वारब,

*2-* कांस्टेबल आनंद राणा,
*3-* कांस्टेबल महेंद्र सिंह

Himfla
Ad