दुनिया के सबसे अमीर आदमी मे शामिल एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार वो अपने ही खास दोस्त गूगल के सहसंथापक सेर्गेय ब्रिन की पत्नी के साथ सेक्स संबंधों के कारण सुर्खियों में है, इस नाजायज संबंध का पता चलने के बाद सेर्गेय ब्रिन द्वारा इस साल जनवरी में अपनी पत्नी निकोल शानहंन से तलाक की अर्जी दाखिल की थी जिसमे तलाक का कारण “irreconcilable differences” दिया गया था, दोनों की 4 साल पहले शादी हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये प्रेमप्रसंग मियामी के आर्ट बेसिल मे उजागर हुई जहाँ विश्व के विख्यात कलाकार, चित्रकार और बड़ी हस्तियां आयी थी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस प्रेम प्रसंग का पता चलने के बाद टेस्ला के मालिक मस्क द्वारा अपने मित्र से घुटनों पर गिरकर माफी मांगी थी, जिसके बाद सेर्गेय ब्रिन द्वारा अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से मस्क की कंपनी से अपना इन्वेस्टमेंट हटाने के आदेश दिए थे। वर्तमान मे मस्क भले ही दुनिया के सबसे अमीर आदमी हो मगर यह उनके दोस्त की ही देन है जो आज वो इस मुकाम पर है, गूगल के सहसंथापक द्वारा वर्ष 2008 में टेस्ला को 500000 डॉलर की मदद की थी जिसकी वजह से टेस्ला अपनी गाड़ियों का उत्पादन कर सकी, हालांकि बाद मे मस्क द्वारा अपने पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी सेर्गेय ब्रिन को तोहफे के रूप मे दी थी, यहाँ आपको बताते चले कि सेर्गेय ब्रिन दुनिया के आठवें सबसे अमीर आदमी है।
यह साल टेस्ला के मालिक के लिए बहुत ही विवादित रही है, इस साल वो मुकदमो और विवादों से घिरे रहे है। जहाँ एक तरह उनके ऊपर टेस्ला के शेयर के साथ छेड़छाड़ कर धनार्जन का मुकदमा चल रहा है वही उनके ऊपर कैलिफोर्निया में स्तिथ उनकी फैक्ट्री में नस्लवाद का मुकदमा भी चल रहा है। ट्विटर के साथ हुए 44 बिलियन डॉलर का करार भी कोर्ट मे विचाराधीन है जहाँ मस्क की हार लगभग तय है।
मस्क का प्रेमप्रसंग उस समय प्रकाश मे आया जब उनका अपनी गर्लफ्रैंड ग्रिमज़ के साथ ब्रेकअप हो गया था। ग्रिमज़ के मस्क के साथ 2 बच्चे थे, मस्क के कुल 9 बच्चे है।
समाचार एजेंसी से बात करके हुए निकोल शाहनन ने कहा ” I hope for Sergey and I to move forward with dignity, honesty, and harmony for the sake of our child.”
हालांकि निकोल द्वारा अपनी पति से तलाक के एवज में 1 बिलियन डॉलर की मांग रखी है जो सेर्गेय की कुल 95 बिलियन डॉलर की संपत्ति के आगे कुछ भी नही।
बरहाल मस्क की कहानी उन सभी के लिए सबक है जो मात्र पैसे को सब कुछ मानते है।
प्यार, सेक्स , दोस्ती और धोखे का जो खेल मस्क द्वारा खेल गया उससे दो परिवारों की खुशियां स्वाहा हो गयी।