मंकीपॉक्स को लेकर उत्तराखंड राज्य ने सख्ती शुरू कर दी और नए निर्देशो के अनुसार इस महामारी से जो राज्य और देश प्रभावित है वहाँ से आने वाले यात्रियों/प्रवासियों पर नज़र रखी जायेगी और इस बीमारी के लक्षण नजर आते ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा साथ ही उनको आइसोलेशन पर भेजा जाएगा।
भारत मे केरल और दिल्ली में मंकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके है वही कोरोना संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है जो इस सख्ती को लागू करने का एक कारण है।
स्वास्थ्य प्रभारी सचिव डॉ आर राजेश कुमार का कहना है कि फिलहाल राज्य में अभी तक मंकीपॉक्स को लेकर कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन एतिहात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है, जल्द ही इस बाबत लिखित आदेश भी जारी कर दिया जाएगा।
वही केरल में एक और मंकीपॉक्स का मामला सामने आया। मलप्पुरम में एक 30 वर्षीय का इलाज चल रहा है। वह 27 जुलाई को यूएई से कोझिकोड एयरपोर्ट आया था, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी देते हुए बताया।
केरल में मंकीपॉक्स का यह पांचवां मामला है। वही दिल्ली मे मंकीपॉक्स का दूसरा मामला दर्ज हुआ है जिसके बाद देश मे मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या 7 हो गई है।