प्रदेश में मानसून अपने चरम पर है और जुलाई के महीने में प्रदेश पूरे देश मे सबसे ज़्यादा बारिश को झेलने वाले राज्य भी बन चुका है, अगस्त के पहले हफ्ते में भी ये सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है और लगातार भारी बारिश ने हल्द्वानी वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है, मगर आज बुधवार को 11 बजे से कल शाम 3 बजे तक भारी बारिश की चेतावनी के बाद हल्द्वानी वासियों की मुश्किलें बढ़नी तय है।
जलभराव की समस्या है प्रमुख कारण:
बरसात होते ही शहर की सड़कें नदी का रूप ले लेती है जिससे इन सड़कों पर आवाजाही करना अत्यंत मुश्किल हो जाता है वही सड़को के गड्ढे मुसाफिरों के सफर को और खतरनाक बना देते है, प्रशासन जलभराव का ठीकरा अतिक्रमण पर फोड़ता है तो विपक्ष जलभराव को सरकार की नाकामी करार देती है इन सब के बीच तो बारिश में इन सड़कों पर तैरने को मजबूर होती है वो होती है आम जनता।
अगले 32 घंटे की बारिश का पूर्वानुमान अगर सही साबित होता है तो निश्चित ही यह हल्द्वानी वासियो के लिये खतरे की घंटी से कम नही।
गाड़ गधेरों का उफान
हल्द्वानी से निकटवर्ती कई गाओं तक पहुँचने के लिए कई गाड़ और गधेरे पार करने पड़ते है और बारिश के दौरान इनमे अप्रत्यासित रूप से पानी बढ़ जाता है जो हमेशा ही शहरवासियों के लिए नासूर बन जाता है।