उत्तराखंड मे मानसून भले ही सामान्य से कम बरसा हो मगर जहाँ जहाँ ये बरस रहा है वहाँ बारिश तबाही मचा रही है।
इसी बीच नैनीताल पुलिस द्वारा कुछ स्थानों को चिन्हित कर इन क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने को कहा है।
बेतालघाट, काकड़ीघाट, क्वारब, रामनगर, देवलचोड, गौला पुल, चोरगलिया, जोलीकोट, मे भारी बारिश की चेतावनी जारी करी है।