रामनगर में हाजी अकरम बीजेपी के मदन मोहन जोशी से 588 वोट से आगे चल रहे तो वही हल्द्वानी में बीजेपी के गजराज बिष्ट को कांग्रेस के ललित जोशी ने कड़ी चुनौती देते हुए दूसरे दौर की मतगणना बढ़त लेते हुए पहले चरण की बढ़त को कम कर दिया है। दूसरे चरण की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी गजराज अब मात्र 387 वोट की बढ़त लिए हुए है। खबर लिखे जाने तक यह बढ़त 900 वोट की हो चुकी थी।
मतगणना के द्वितीय चक्र के बाद
मदन मोहन जोशी – 6290
विनोद कुमार – 205
मो0 अकरम – 6802
मो0 आदिल खान – 116
आसिफ इकबाल – 106
नरेन्द्र शर्मा – 1912
भुवन पाण्डे – 2646
भुवन सिंह डंगवाल – 770
नोटा- 50
कुल निरस्त मतपत्र – 784