अभी नोएडा के नेता जी श्रीकांत त्यागी की कथा का पटाक्षेप हुआ भी नही था कि मध्यप्रदेश के रीवा से एक और वीडियो वायरल हो गया और यह वीडियो भी बीजेपी के नगर अध्यक्ष का बताया जा रहा है।
बीजेपी नेताओं के लगातार वीडियो वायरल होने कही ना कही पार्टी की छवि धूमिल तो हो ही रही है वही इस बात को भी बल मिल रहा है बीजेपी गुंडों और बदमाशो को पार्टी में जगह देने का काम कर रही है।
रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में संचालित सैलून की दुकान ‘दा बार्बर शॉप’ के संचालक के साथ बीजेपी के युवा नेता ऋतुराज चतुर्वेदी द्वारा मारपीट किए का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। अब मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी तुरंत ही मामले पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी युवा नेता का दुकान संचालक से पुराना विवाद था जिसके चलते युवा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।
वही अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर का कहना है कि मारपीट के मामले मे तहरीर मिली है पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।