हिमाचल के बाद मानसून अब उत्तराखंड की ओर रुख कर चुका है और 11 और 12 जुलाई को इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा, हालाकि यह प्रभाव हिमाचल से थोड़ा कम होगा फिर भी ये नदियों का जलस्तर बढ़ाने के लिए काफी होगा, कई जगह भूस्खलन की घटना देखी जा सकती है तो वही पूरे राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 12 तारीख से मौसम में थोड़ी नरमी आएगी मगर कुमाऊं की क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। पहाड़ जाने वालो यात्रियों से अपील है की बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करे और कही भारी बारिश के दौरान सफर करने से बचे।
मानसून का प्रभाव अब उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा। हिमाचल में मानसून का प्रभाव ज्यादा था। आज राज्य में अति भारी बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति रहेगी। भारी बारिश के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। राज्य में 11-12 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है: विक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून