आज कठघरिया से कमलवागांजा, भगवानपुर से कमलवगांजा तक सड़क के हॉटमिक्स कार्य का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि विकास भगत की उपस्थित मे प्रधान मंजू गौड़, प्रधान गणेश शाह, प्रधान मनीष आर्य और पार्षद चंद्र प्रकाश द्वारा सयुक्त रूप से नारियल फोड़ और पूजा अर्चना कऱ किया गया। यह कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 80 लाख रुपए की लागत से लगभग 3.5 किलोमीटर हॉटमिक्स सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया कि क्षेत्र की बरसात की वजह से खराब हुई सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने हेतु धनराशि का आवंटन कर दिया गया है तथा इनके टेंडर लगा दिए गए हैं और शीघ्र खराब सड़कों को दुरुस्त करा लिया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार, महामंत्री कमल नयन जोशी, ललित तिवारी, नीरज बेलवाल, गणेश जंतवाल, शेर सिंह बिष्ट, अनीता भट्ट, भगवती बिष्ट, नीमा एरी, बीना नौटियाल, शिवराज सिंह रावत, बद्री दत्त जोशी, गोवर्धन बहुगुणा, पूरन गौड़, कंचन पपने, ममता बिष्ट समेत तमाम क्षेत्र वासी उपस्थित रहे