शाकिर हुसैन/uksangam desk
शुभादित्य पाठक जी,आई,सी, पवलगड कोटाबाग में कार्यरत डा ममता जोशी पाठक और आर आई अल्मोड़ा के पद पर कार्यरत जितेन्द्र पाठक के पुत्र है। जो कि बिड़ला स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 7 के छात्र हैं,और अभी तक एथलेटिक्स तथा बैडमिंटन की कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक और कैश प्राइज जीत चुके हैं। वही जी,आई,सी, पवलगड कोटाबाग कक्षा 6 की छात्रा लताशा तिवारी का भी चयन ऊक्त छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। इन दोनो छात्रों के चयन पर जहा परिवार में खुशी का माहौल है वही विद्यालय के सभी गुरुजनों ने दोनो ही खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।