नीरज तिवारी
अंकिता भंडारी केस (Ankita Bhandari Case) के बाद उत्तराखंड में अब शासन और प्रशासन हरकत में आया है। उत्तराखंड के हर रिज़ॉर्ट और होटलों (Resorte & Hotel) की सघन चेकिंग की जा रही है। जिस रिजॉर्ट या होटल में अनियमितता पाई जा रही है उसे सीज कर दिया जा रहा है।
अब कालाढूँगी तहसील के अंतर्गत बैलपराव क्षेत्र में प्रसाशन की तरफ से कार्यवाही की गई है जिसमें बैलपड़ाव स्थित एक रिजॉर्ट को सील कर दिया गया है।
मालूम हो कि जिलाधिकारी महोदय नैनीताल के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 सितम्बर 2020 को बैलपडाव स्थित रिजॉर्ट कॉर्बेट अमाजोन क्राउन/ उत्तरांचल क्लब का उपजिलाधिकारी महोदय कालाढूंगी श्रीमती रेखा कोहली के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उक्त रिजॉर्ट में अनियमितताएं पाए जाने पर रिजॉर्ट को सीज कर दिया गया है, इस दौरान तहसीलदार कालाढूंगी श्रीमती प्रियंका रानी, नायब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, राजस्व निरीक्षक जाहिद हसन, राजस्व उपनिरीक्षक अरुण कुमार देवरानी तथा चौकी इंचार्ज बैलपडाव मौजूद रहे।