कालाढूंगी में नशे के चलते बढ़ रहा चोरियों का ग्राफ। पुलिस के रात्रि गश्त पर उठे सवाल, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शाकिर हुसैन/नीरज तिवारी


कालाढूंगी। पिछले दिनों से कालाढूंगी नगर में युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर रोकने को लेकर संघर्ष वेलफेयर सोसायटी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नशे का कारोबार करने वालो के किलाफ करवाई करने की मांग की।शुक्रवार को सोसायटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगो ने कालाढूंगी तहसील कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार प्रियंका रानी को देकर अवगत कराते हुए कहा पिछले कुछ महा से क्षेत्र के युवाओं में स्मैक चरस का नशा बढ़ता जा रहा है इसका मुख्य कारण उनको ये नशा आसानी से उपलब्ध हो रहा है उन्होंने कहा नशे के सौदागरों में पुलिस प्रशासन का कोई खोफ नही है ओर बेधड़क ये नशे का कारोबार कर रहे है।वही उन्होंने कहा ये नशा करने वाले नशेड़ी युवा अपना नशे पूरा करने के लिए नगर में चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे है ।उन्होंने कहा अति शीघ्र नशे के कारोबार करने वालो के विरुद्ध सख्त करवाई होनी चाहिए वर्ना कुछ समय में कालाढूंगी क्षेत्र में नशे के चलते अपराधो की भी संख्या बड़ जाएगी। वही लोगो ने दुकानों एवं वाहनों में बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस के रात्रि गश्त पर सवाल उठाए हैं ।

ज्ञापन देने वालों में सोसायटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता,सलमान वारस,उस्मान सलमानी, मो,कादिर ,निखलेश जोशी,वकील अहमद, इसरार हुसैन, अंजुम, सुरेश चंद्र आर्या, मो, जावेद , कैलाश सती, मो, इरफान, खालिक आदि उपस्थित थे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,