नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र मे उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब केमू की बस संख्या UK04 PA 0737 गरमपानी बाजार के बीचोबीच स्थित हाईवे रेस्टोरेंट एंड बार मे घुस गई। हादसे के दौरान बस में 20 यात्री सवार थे और बस हल्द्वानी से रानीखेत जा रही थी, हादसे के बाद बस चालक बस छोड़ के फरार हो गया।
हादसे में बार कर्मचारी और यात्री चोटिल हो गये जिन्हें खैरना स्वस्थकेन्द्र भेज गया।
इस हादसे की वजह से बाजार मे लंबा जाम लग गया। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
संडे होने की वजह से काफी दुकाने और मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्तिथ तहसील बन्द थी, वही सुबह के समय बार मे ग्राहक भी नही थे जिस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया वरना ये एक बड़ा हादसा हो सकता था।
खबर लिखे जाने तक बस मालिक और बार संचालनकर्ता के बीच समझौता हो गया था, हादसे की वजह ब्रेक फेल होना माना जा रहा है।