चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 06, सितंबर। रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी की 28 सदस्य दल माउंट सतोपंत पर फहराएंगे रेडक्रॉस का झंडा फैरायेंगे। माउंट सतोपंत उत्तरकाशी वैली की सबसे ऊंची चोटी है जिसकी ऊंचाई 7075 मीटर है । टीम लीडर यशवंत पंवार को गंगोत्री से चढ़ना सुरु करेंगे भोज भाषा, नंदन वन बसुखी ताल होते हुए 3 दिन बेस कैम्प में रहने के बाद चढ़ाई सुरु करेंगे। मौसम ठीक ठाक रहा तो दल 25 सितंबर तक उत्तरकाशी पहुंच जाएगा। टीम को जिलाधिकारी एवं अध्य्क्ष रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपाध्यक्ष रेडक्रॉस उत्तरकाशी डॉक्टर के0एस0चौहान, चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी ,वाईस चैयरमैन अशोक सेमवाल ,सचिव जुगल किशोर भट्ट, कोषाध्यक्ष आकाश भट्ट,मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र नौटियाल ,कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र मतुरा सन्तोष सकलानी , राजेश पैन्यूली ,जयप्रकाश पंवार ,प्रवीण सेमवाल, दीपक थपलियाल , राजेश जोशी, संजीव डोभाल ,विजय भट्ट ,नवीन रावत ,मनीष नौटियाल ,सतेंद्र नौटियाल , ने हरि झंडी दिखाकर रवानगी की है।