शिरडी साई मंदिर नैनीताल का 23 वां स्थापना दिवस आज दिनांक 27 अगस्त शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया :- कार्यक्रम की सुरुवात प्रातः 7बजे से सुरु हुई
काकड़ आरती प्रातः 7:00
पूजन घट स्थापना एवं साईं हवन प्रातः 8:00
श्री साईं अभिषेक प्रातः 10:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
श्री साईं भजन कीर्तन एवं प्रसाद वितरण दोपहर: 1:00 बजे से सुरु हुवा जिसमे हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
और इसके बाद धूप आरती श्याम: 5:30 बजे
शेज आरती श्याम: 8:00 बजे हुई
यह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और हर्ष से मनाया गया । वही मंदिर प्रबंधक डी एन जोशी ने बताया मंदिर को 7 से 8 कुंटल फूलों से सजाया गया था । और हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान मंदिर मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोड़ा श्रीमती एकता अरोड़ा परिवार समेत , मंदिर प्रबंधक डी एन जोशी , मंदिर मुख्य पंडित विपिन जोशी , पंडित महादेव , देवकी जोशी, मीनू बुधलाकोटी , लता दफौटी, हेम जोशी , मनोज , कमलेश राजन , गौरव , खिमेश , आदि अन्य भक्त शामिल थे।