ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड में यहां CBI की दबिश दो गिरफ्तार।

देहरादून में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार किया है। फिलहाल, सीबीआई टीम आरोपियों के पास बरामद दस्तावेज खंगाल रही है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने गढ़ी कैंट बोर्ड से दो अधिकारी और कर्मचारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारियों ने नक्शे के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक शिकायतकर्ता से मकान का नक्शा पास करने की एवज में ₹25000 की रिश्वत मांगी गई थी।इसी के आधार पर सीबीआई ने कैंट बोर्ड में कार्यरत एलडीसी रमन कुमार अग्रवाल (CBI Arrest LDC Raman Kumar Aggarwal) को गिरफ्तार किया। वहीं कैंट कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार (Cantt Office Superintendent Shailendra Kumar) को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है।

बुर्दकैंट बोर्ड में तैनात एलडीसी रमन कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने रिश्वत की रकम कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के कहने पर शिकायतकर्ता से मांगी थी। फिलहाल, सीबीआई दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Himfla
Ad