चिंताजनक:उत्तराखंड में दिनों दिन बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, जानिए अपने जिले का हाल।

Ad
ख़बर शेयर करें -

कमल कवि काण्डपाल।


उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 275 नए मरीज मिले हैं, जबकि 234 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1676 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पजिटिविटी रेट की बात करें तो 1650: है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 98,128 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 92,675 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 9444: है। वहीं, इस साल अब तक 291 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 108 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 60, नैनीताल में 61 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 3, चमोली में 2, चंपावत में 11, पौड़ी में 1 केस मिले हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 9, उधम सिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में 1 मरीज मिले हैं।



प्रदेश में सोमवार को 22,710 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,22,194 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,47,354 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,75,503 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *