शाकिर हुसैन
कालाढूंगी। रविवार को संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत जी का स्वागत किया गया और रावत द्वारा किए जा रहे नगर में कार्य जेसे नशा,चोरी,आदि अपराधो को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा करते हुए उनको सम्मानित किया,वही इस दौरान थाना अध्यक्ष ने सोसाइटी के कार्यकर्ताओं से उनके साथ मिलकर नशे, बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीट बेल्ट, व हेलमेट को लेकर एक अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जाएगा ।
इस दौरान मयंक गुप्ता , पंकज पडलिया , विक्रम सिंह, सूरज मेहता , तरुण पाल, अमन आर्य , उस्मान, अनिल चिनियाल आदि मौजूद थे।