नारी शक्ति बिल पास होने पर चलाया हस्ताक्षर अभियान और भाजपा नेता मनोज पाठक का किया स्वागत।

कालाढूँगी के चूनाखान वन परिसर में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक को उत्तराखंड गौरव सम्मान मिलने पर क्षेत्रवासियों ने एवं सेवा संकल्प समिति ने उनका भव्य स्वागत किया। मनोज पाठक के द्वारा किए गए कार्यों जैसे शिक्षा के क्षेत्र में बनाई गई लाइब्रेरियां, कोरोना काल में दिए गए रोजगार परक कार्यों के लिए, लोगों की आर्थिकी बढ़ाने के लिए किए गए कायों की, एवं सामाजिक क्षेत्र में किए काम – स्वास्थ्य के विषय में जिस तरह से रक्तदान शिविर आंखों के इलाज के लिए शिविर निशुल्क चश्मा तथा निशुल्क ऑपरेशन इन सब की सराहना करते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और हर्ष व्यक्त किया ।

क्षेत्र के लोगों ने कहा यह गौरव सम्मान मनोज पाठक को नहीं बल्कि यह गौरव हम सबके घर पर आया है और हम सब इसके लिए गौरवांवित है।
इस अवसर पर मनोज पाठक ने सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि वो भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्य करते रहेंगे जिससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त होता रहे।

कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया साथ ही स्थानीय प्रधान मीना कर्नाटक द्वारा नारी शक्ति बंधन विधेयक पर मोदी जी को धन्यवाद देने हेतु हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया। सब लोगों ने ऊर्जा युक्त होकर मनोज पाठक को प्रोत्साहित करने एवं उनका गौरव सम्मान मिलने पर बधाइयां दी ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से हजारों लोग एवं मीना कर्नाटक, जगतार सिंह, शंकर सती , सिध्दार्थ जोशी, महेंद्र सामंत , बालम देवका , पंकज गैडा, मनोज खोलिया, तारा, चंदन सिंह, गोविंद सिंह, तारा पांडे, भगवान सिंह, पंकज कंबोज, गोपाल दत्त पाठक, हरकेवल सिंह, शीशपाल खनायत आदि लोगों उपस्थित थे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,