मौसम विभाग द्वारा कुमाऊं के आठ स्थानों पर अगले 3 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग के नॉवकास्ट के मुताबिक नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी, अल्मोड़ा, कौसानी और चंपावत मे अगले 3 घंटो मे 5 से15 मिलीमीटर प्रतिघंटा पानी बरस सकता है।
पूरे कुमाऊं मे अगले 3 घंटे ऑरेंज अलर्ट है तो अगर आप पहाड़ की यात्रा कर रहे है तो सावधान रहें।
इन क्षेत्र के लोगो को सतर्क और सावधान रहने की ज़रूरत है, प्रदेश के बचे हुए क्षेत्र मे येलो अलर्ट जारी किया गया है। रोको बताते चले कि पूर्व में 17 तारीख को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया था जिसे बाद मे बदल कर येलो किया गया था।