वायरल: इधर कूड़े की गाड़ी में लाये गये तिरंगे ध्वज। देखिए विडियो ।

Ad
ख़बर शेयर करें -

वायरल विडियो।


आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में पूरे धूमधाम से मनाई जा रही इसी धूमधाम में कहीं तिरंगे की अस्मिता,झंडा संहिता का उल्लघंन न हो इसके लिए शासन प्रशासन लगातार अपील भी कर रहा है।

तमाम जागरूकता अपीलों के बावजूद इसके भी कहीं न कहीं लापरवाही देखने को मिल रही है। वायरल विडियो अयोध्या का बताया जा रहा है। जहां नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में तिरंगा रैली में तिरंगे झंडे लाये गये। हालांकि uk Sangam वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है । जांच पड़ताल के बाद सच्चाई सामने आने पर ही वायरल विडियो की पुष्टि की जायेगी।

Uk Sangam.in अपील करता है कि झंडा फहराने से लेकर रखरखाव तक इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें।• भारतीय ध्वज संहिता के मुताबिक देश का राष्ट्रीय ध्वज किसी भी मौके पर, किसी भी जगह फहराया जा सकता है. हालांकि, तिरंगे की गरिमा और सम्मान बना रहना चाहिए.

• तिरंगे का साइज 3:2 के अनुपात में कुछ भी हो सकता है. इसका आकार हमेशा आयत यानी Rectangle होना चाहिए.

• संशोधन से पहले, तिरंगा सिर्फ सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराया जा सकता था. लेकिन अब तिरंगा फहराने के लिए किसी विशेष समय का प्रावधान नहीं है और आप कभी भी तिरंगा फहरा सकते हैं.

• तिरंगा फहराते समय ये सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज कभी भी उल्टा न रहे. इस बात का खास ध्यान रखें कि झंडे का भगवा हिस्सा ऊपर, सफेद बीच में और हरा नीचे रहना चाहिए.

• अगर आप तिरंगा फहराने जा रहे हैं तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि वह किसी भी तरह से डैमेज न हो. इसके साथ ये भी सुनिश्चित करें कि हमारा तिरंगा जमीन पर या पानी की सतह से टच न हो। • यदि राष्ट्रीय ध्वज किसी भी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है तो उसे इस तरह डिस्पोज किया जाना चाहिए जिससे उसकी गरिमा को ठेस न पहुंचे, भारतीय ध्वज संहिता का सुझाव है कि क्षतिग्रस्त झंडे को पूरी तरह से निजी तौर पर जलाकर नष्ट कर देना चाहिए। अगर झंडा कागज से बना है तो ये सुनिश्चित करें कि इसे जमीन पर नहीं फेंका गया हो।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *