उत्तरकाशी के द्रौपदी का डाँडा मे विगत दिनों हुई हिमस्खलन की घटना के बाद पहली बार रेस्क्यू ऑपरेशन के एक वीडियो जारी किया गया है।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक राहत और बचाव दल का सदस्य गहरे कैरावस मे जा रहा है। इस घटना मे 27 शव बरामद कर लिये गयी है और 2 शोवो की खोज जारी है।