उत्तराखंड: क्यों सुस्त पड़ रही उत्तराखंड पुलिस,आज फिर एक कैंदी पेशी के दौरान नौ दो ग्यारह।

Ad
ख़बर शेयर करें -

पिछले दिनों अल्मोड़ा पुलिस के चंगुल से फरार हुए आरोपी को अभी उत्तराखंड पुलिस ढूंढ नहीं पाई वहीं आज उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस हिरासत से कैदी के भागने का मामला सामने आया है।पुलिस चोरी के मालमे में आरोपी को हरिद्वार जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी पर लाई थी, तभी वो मौके देखकर फरार हो गया है और पुलिस देखती रह गई।


उत्तराखंड पुलिस के जवान पेशी के दौरान कुछ ज्यादा ही सुस्त नजर आ रहे हैं, तभी तो इनके चुंगल से बदमाश या बंदी बड़ी आसानी से निकलकर नौ दो ग्यारह हो जाते है।ऐसे ही एक मामला हरिद्वार जिले के लक्सर में हुआ। यहां कोर्ट में पेशी पर लया गया मुल्जिम पुलिस हिरासत से फरार हो गया।पुलिस हिरासत से बंदी के फरार होने की जानकारी जैसे ही उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम ने उसकी इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन उसको कोई सुराग नहीं लगा। पुलिसकर्मी गन्ने के खेतों में भी सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। फिलहाल लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी और एसएसआई अंकुर शर्मा भी मौके पर मौजूद हैं।

आगजनी और चोरी का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार, पुलिस विभाग में हड़कम्प

पुलिसजानकारी के मुताबिक हरिद्वार जेल में बंद कैदी मधु निवासी मुस्काबाद गांव को पुलिस पेशी के लिए लक्सर कोर्ट में आई थी। कोर्ट से वापस लौटते वक्त वो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।मधु चोरी को आरोपी में जेल में बंद था। बता दें कि हरिद्वार पुलिक की लापरवाही का ये कोई पहला मामला नहीं है। बीते दिनों भी इस तरह से एक आरोपी कोर्ट में पेशी होने के बाद पुलिस वैन के कूदकर भाग गया था।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *