उत्तराखंड: नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाला साजिद फेरीवाला चढ़ा पुलिस के हत्थे।

Ad
ख़बर शेयर करें -

गांव में फेरी के बहाने आये फेरीवाले ने नाबालिग लड़की संग दुष्कर्म को अंजाम दिया है।डरा धमकाकर उसका रेप किया गया ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ज़ेल भेज दिया है। मामला पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र का है।




बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म
पौड़ी एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव निवासी साजिद पुत्र इरफान ने एक नाबालिका संग दुष्कर्म को अंजाम दिया। आरोपी बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी है। जो कोटद्वार में फेरी का काम करता है।बुधवार को आरोपी ने अपने ही समुदाय की 15 वर्षीय नाबालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।और फिर उसे डरा धमका कर हवस का शिकार बनाया।

जान से मारने की भी धमकी
आरोप यह भी है कि नाबालिग लड़की को घटना को जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की भी धमकी भी दी।नाबालिग ने अपने परिजनों की घटना की जानकारी दी। जिस पर नाबालिग के पिता ने कोटद्वार थाने में केस दर्ज कराया।

12 घंटे के भीतर गिरफ्तार
वहीं, केस दर्ज होने के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को महज 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली फॉर्म कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया।जिसे अब न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

मामले में पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा बताया गया कि।
दिनांक 07.09.2022 को एक स्थानीय निवासी कोटद्वार जनपद पौडी गढ़वाल ने थाना कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि साजिद पुत्र इरफान निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार ने उनकी नाबालिक पुत्री के साथ धमकी देकर दुष्कर्म किया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार में मु0अ0सं0-219/2022, धारा-376/506 भादवि, 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम सादिज पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 07.09.2022 को अभियोग उपरोक्त के अभियुक्त साजिद को दिल्ली फॉर्म कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *