उत्तराखंड: यहां आकाशीय बिजली का शिकार हुआ विद्युत विभाग का संविदा कर्मी परिजनों में कोहराम।

उत्तराखंड से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पौड़ी जिले के पैठाणी थानाक्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है

जानकारी के मुताबिक, विद्युत विभाग पौड़ी में संविदा पर कार्यरत युवक 22 वर्षीय प्रकाश राणा पुत्र विक्रम राणा सोमवार शाम पैठाणी के दौला सिरतोली क्षेत्र में बिजली फाॅल्ट ठीक करने गया था। लेकिन तेज बारिश होने के कारण एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया इस दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से प्रकाश की मौत हो गई।

सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है । घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Himfla
Ad