मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह द्वारा बताया गया है कि अगले 48 घंटे में राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है।
उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले 48 घंटे के दौरान कहीं-कहीं तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने तेज तूफान और भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार रात मौसम विभाग ने साढ़े तीन घंटे के लिए दो जिले में ऑरेंज और छह जिलों में स्थानीय येलो अलर्ट जारी किया था।इस दौरान देहरादून और टिहरी के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती ने मसूरी क्षेत्र, देहरादून नगर क्षेत्र, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र व इसके आस -पास के क्षेत्र में सोमवार को शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटे में राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में आपदा प्रबंधन के लिहाज से सतर्क रहने की जरूरत है। इस संबंध में राज्य सरकार, आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
दूसरी ओर, रविवार रात देहरादून और टिहरी जिले में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रात 8.30 से 12 बजे तक तीन घंटे के लिए स्थानीय ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। इसी अवधि में उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया था।