उत्तराखंड: नंदा देवी मेले के अवसर पर आयोजित की गई कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता, नौनिहाल दिखे उत्साहित।

Ad
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा।रविवार को को नंदा देवी मेले के अवसर पर नगर पालिका सभागार अल्मोड़ा में नंदा देवी मेला समिति के सहयोग से बाल प्रहरी पत्रिका और भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।


भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग के लिए “अल्माड़ में नंदा देवी कौतिक और नानतिन”, जूनियर वर्ग के लिए “कुमाऊं में नंदा देवी कौतिक” विषय रखे गए जबकि सीनियर वर्ग में समसामयिक विषयों पर तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। निःशुल्क रूप से शहर और जिले भर के दर्जनों छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में नौनिहालों और अतिथियों का स्वागत संपादक उदय किरौला द्वारा किया गया।

पूर्व प्रधानाचार्य जी सी जोशी ,नीलम नेगी, डॉ हयात सिंह रावत ,इतिहासकार निर्मल जोशी ,सोनू उप्रेती, डॉक्टर जेसी दुर्गापाल ,डॉ पवन ठकुराठी, विपिन जोशी ,डॉ ललित जलाल, डॉ डी एस बोर सहित कई विद्वतजनों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कुमाऊनी भाषा की उपयोगिता ,सहजता और उसे अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज पंत ने किया । नौनिहालों के साथ सूक्ष्म कार्यशाला में प्रेमा गड़कोटी, ज्योति भट्ट ,भास्कर भौर्याल ने प्रतिभाग किया ।सीनियर वर्ग में कनक जोशी प्रथम, ललित जोशी द्वितीय ,निर्मला मेहता तृतीय
जूनियर वर्ग में रक्षित गड़कोटी प्रथम, आदित्य मनकोटी द्वितीय और कोमल बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *