उत्तराखंड:हल्द्वानी में आयोजित होगा कुमाउनी भाषा का 14 वां राष्ट्रीय सम्मेलन,देश भर से जुटेंगे भाषा के जानकार।

Ad
ख़बर शेयर करें -

कुमाउनी भाषा के राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर रविवार को पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट के हल्द्वानी स्थित आवास पर गोष्ठी हुई। इसमें आगामी 14 वें राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा सम्मेलन 2022 की रूपरेखा तैयार की गई।


आयोजित गोष्ठी में राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा सम्मेलन की कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया। इसमें डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट को सर्वसम्मति से कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कुमाउनी भाषा राष्ट्रीय सम्मेलन हल्द्वानी के हीरानगर स्थित पर्वतीय उत्थान मंच में होगा। तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरूआत 11 नवंबर से होगी, जोकि 13 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान देश भर से कुमाउनी भाषा के जानकार हल्द्वानी में जुटेंगे एवं कुमाउनी भाषा से जुड़े अनेकों विषयों पर चर्चा भी की जायेगी, कुमाउनी भाषा प्रचार प्रसार समिति द्वारा हर साल राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा का सम्मेलन कुमाऊं के अलग अलग जिलों में आयोजित किया जाता है इसी क्रम में इस बार सम्मेलन को हल्द्वानी में आयोजित करने पर सहमति बनी है।इधर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता ब्रिगेडियर धीरज जोशी ने की इस मौके पर “पहरू” मासिक पत्रिका के संपादक डॉ. हयात सिंह रावत, हुकुम सिंह कुंवर, नमिता सुयाल, डॉ. चंद्रशेखर तिवारी, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, हिमांशु पाठक, नरेंद्र बंगारी, दयाल पांडेय, मदन सिंह बिष्ट, अमरनाथ सिंह रावत, स्मित तिवारी, सुंदर लाल मदन, धर्मेंद्र पांडे, दीपक लोहनी, भोपाल सिंह ‘कलयुगी’, सरदार तेजेंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *