उत्तराखंड: राज्य गठन से अब तक के टूटे रिकार्ड,इतने लाख में नीलाम हुआ गाड़ी नंबर ‘0001 और 0007’

उत्तराखंड गठन के बाद पहली बार 22 सालों में वीआईपी नंबर की नीलामी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। परिवहन विभाग की ओर से की गई वीआईपी नंबरों की नालामी में वीआईपी नंबर 0001 के लिए 7 लाख 66 हजार रुपये की बोली लगाई गई है। जो कि अब तक की सबसे ऊंची नीलामी बताई जा रही है।


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में परिवहन विभाग की ओर से निलामी की गई। जिसमें 0001 से 0009 तक के वीआईपी नंबरों की नीलामी की गई। वहीं 0007 के लिए एक वाहन स्वामी ने एक लाख 11 हजार रुपये खर्च किए हैं। बृहस्पतिवार को परिवहन विभाग की ओर से वीआईपी नंबरों की नीलामी की गई। जिसमें वाहन स्वामी ने वीआईपी नंबर 0001 के लिए 7लाख 66 हजार रुपये की बोली लगाई। आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि फिलहाल 0001 से लेकर 0009 तक के वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की गई है। 0001 वीआईपी नंबर की न्यूनतम कीमत एक लाख रुपये तय की गई थी।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व वीआईपी नंबर एक के लिए अधिकतम बोली साढ़े पांच लाख रुपये लगाई गई थी। इन नंबरों के लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार 0001 नंबर की बोली सहारनपुर की आर्ट एंड एंटीक्स इंटरनेशनल कंपनी ने लगाई है। इसके बाद 0007 नंबर- 1 लाख 11 हजार, 0005-70 हजार, 0009-63 हजार, 0002-55 हजार, 0008- 39 हजार, 0004-26 हजार, 0003 – 25 हजार, 7777 -32 हजार, 0099-22 हजार रूपए में नीलाम हुई है। आरटीओ कार्यालय के अनुसार बोली में 7 66 लाख रुपये में 0001 नंबर को अपने नाम करने वाली कंपनी के स्वामी ने गाड़ी लेने से पहले ही यह नंबर बुक कराया है। जो कि सहारनपुर के नाम दर्ज है।

Himfla
Ad