उत्तराखंड:सरकारी नौकरियों में धांधलियों को लेकर हल्द्वानी में गरजे बेरोजगार, नेता प्रतिपक्ष, विधायकों समेत सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन। (विडियो)

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती पेपर लीक मामले के बाद बेरोजगार युवाओं में आक्रोश है, सरकारी भर्तियों में हुई धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग जोरों से उठ रही है।राज्य की बेरोजगार संघ के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने पिछले दिनों देहरादून सचिवालय कूच किया था, जिसमें हजारों युवाओं ने शक्ति प्रदर्शन किया और इन दिनों राज्य के अलग अलग जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।देहरादून की तर्ज पर आज राज्य भर के हजारों युवा एकत्र हुए उत्तराखड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधलेबाजी से नाराज आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने महाआक्रोश रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर चेताया।



UKSSSC भर्ती घोटाले मामले में बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ पर सड़को पर उतरकर विरोध किया, हल्द्वानी में आज राज्य के अनेक जिलों से बेरोजगार युवाओं ने इकट्ठा होकर महा आक्रोश रैली निकाली। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के ठीक सामने से लेकर तिकोनिया तक रैली निकाली गई। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए नैनीताल पुलिस अलर्ट रही, युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूकेएसएसएससी मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।



युवाओं की जन आक्रोश रैली को समर्थन देने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश भी पहुंचे, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने काली पट्टी बांधकर बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दो टूक शब्दों में कहा की यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में सरकार सीबीआई जांच करवाएं या फिर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में इस मामले की पूरी जांच हो।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार जांच के दौरान बड़े लोगों को बचा रही है।और छोटे छोटे लोगों की गिरफ्तारी कर मामले की खानापूर्ति कर रही है। हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश ने भी बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन दिया और कहा कि युवाओं के साथ सरकार द्वारा किया गया, छलावा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लिहाजा मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिये। वही युवाओं की जान आक्रोश रैली एमबीपीजी कॉलेज से शुरू होकर तिकोनिया चौराहे पर सम्पन्न हुई, तिकोनिया चौराहे पर युवाओं ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह को सौंपा।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *