उत्तराखंड: यहां साथ मरने का वादा कर नहर में कूदा प्रेमी जोड़ा, प्रेमिका का हाथ छूटा तो बच गई जान ‌

Ad
ख़बर शेयर करें -

कहते हैं प्यार अंधा होता है और प्यार में पड़ा प्रेमी कब क्या करदे यह कोई नहीं जान सकता ताजा मामला हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र का है जहां एक प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसम खाकर आत्महत्या करने के लिए गंगनहर में कूदकर जान देने का प्रयास किया। इस चक्कर में प्रेमी तो गंग नहर में कूद गया, लेकिन प्रेमिका का हाथ छूट गया। पुलिस द्वारा युवक के काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।


प्रतीकात्मक चित्र।



जानकारी के अनुसार यूपी के सहारनपुर निवासी एक प्रेमी जोड़े का 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक काफी समय से रुड़की के मालवीय चौक में किराए के कमरे पर रहता था। बीते शुक्रवार को युवक ने प्रेमिका को मिलने रुड़की बुलाया,जिस पर शाम को युवती वहां पहुंच गई और फिर प्रेमी युगल बाइक पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर झाल पर पहुंचा।

बताया जा रहा कि प्रेमी ने प्रेमिका का हाथ पकड़कर गंग नहर में कूदने का प्रयास किया लेकिन युवती का हाथ छूट गया। युवक को नहर में डूबता देख युवती ने शोर मचाया इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से युवक की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।

युवक-युवती खुदकुशी क्यों करना चाहते थे, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर घटना की जानकारी ले रही है। उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *