उत्तराखंड सियासी हलचल: पार्टी बदलने की चर्चाओं के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान ‌।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया में चल रही उस चर्चा को निराधार बताया है, जिसमें कहा जा रहा है कि त्रिवेंद्र के साथ भाजपा के 20 विधायक मिलकर कांग्रेस के साथ सरकार बदलने की तैयारी कर रहे हैं।आज मीडिया से वार्ता के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता है और कुछ लोग उनकी छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है। यह एक बड़ा षड्यंत्र है और इसमें शामिल तत्वों का पता लगाकर वह उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करेंगे।

आपको बता दें कि सुबह से ही शोशल मीडिया पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के भाजपा छोड़ने को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थी जिसके कारण त्रिवेंद्र सिंह रावत को सफाई देनी पड़ी उन्होंने कहा कि वह भाजपा पार्टी के समर्पित सिपाही है। जिस प्रकार की खबर लगातार फैलाई जा रही है, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है।

उत्तराखंड का बहुचर्चित भर्ती घोटाले पर पूर्व मुख्यमंत्री का भी बड़ा बयान आया है, उनके अनुसार STF इस मामले मे जिस तरह से जांच कर रही है उससे वो संतुष्ट है और अभी सीबीआई जाँच की आवश्यकता नही लगती है। अगर दूसरे राज्यो के लोगो की संलिप्तता इस मामले मे पाई जाती तभी सीबीआई जाँच होनी चाहिये। एक सवाल के जवाब पर उन्होंने यह भी कहा कि हाकम सिंह पार्टी का कार्यकर्ता था और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत का चुनाव भी जीता था, हाकम सिंह को पार्टी का बच्चा बताते हुए उन्होंने कहा कि गलती मिलते ही पार्टी द्वारा उसको निष्कासित किया गया।
त्रिवेंद्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री से उन सभी कोचिंग सेंटरों की भी जाँच कराने की बात कही जिनका नाम इस प्रकरण में आ रहा है।
पूर्व में त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को बन्द कर देने की बात भी कही जा चुकी है।
यहाँ आपको बताते चले कि हाकम सिंह अपने तो पयरव मुख्यमंत्री का खास मानता था और उनको बॉस कहकर संबोधित करता था।



Himfla
Ad