उत्तराखंड पुलिस ने आज देर शाम लगभग 4 बजे के लगभग सूचना मिली कि गुच्चुपानी मे नदी मे एक परिवार फंसा है फायर सर्विस यूनिट ने तुरंत पहुंचकर रोप की सहायता से उफनते पानी में जाकर पूरे परिवार सकुशल रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार दो परिवार के 11 सदस्य पिकनिक मनाने इस क्षेत्र मे गये थे जहाँ अचानक ही पानी बाद गया और सभी लोग फस गये। इसमें 3 बच्चे, 2 महिलाएं और 6 पुरुष थे। सभी देहरादून के रहने वाले है और सकुशल है।
ये थे फॅसे हुए लोग।
वियान उम्र 11, शिवांश उम्र 8, प्रिया उम्र 6, प्रेम सिंह उम्र 34, विद्या देवी उम्र 32, राहुल उम्र 28, आशीष उम्र 24, उषा रावत, राजेश, आशीष सिंह और प्रदीप रावत