उत्तराखंड: बहुचर्चित जगदीश हत्याकांड से आक्रोशित संगठन निकालेंगे “आंखें खोलो चुप्पी तोड़ो ” रैली,देश भर से जुटेंगे लोग।

अल्मोड़ा – जातिवाद के चलते आरोपियों द्वारा उपपा के युवा दलित नेता जगदीश चंद्र की जघन्य हत्या पर सरकार के असंवेदनशील रवयै के खिलाफ 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे से अल्मोड़ा में विशाल आंखें खोलो, चुप्पी तोड़ो रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड व देश के तमाम क्षेत्रों से लोग भाग लेंगे।


उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने रैली के आयोजक संगठनों की ओर से यहां बताया कि सरकार पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद सुनियोजित रूप से की गई इस जघन्य हत्या के बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय भाजपा विधायक, सांसदों की चुप्पी से यह संदेश गया है कि इस तरह के जातिवादी उन्मादी तत्वों को सरकार की ओर से छूट मिल रही है जो उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए शर्मनाक स्थिति है।


तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में दो बार उपपा से सल्ट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके जगदीश ने अंतर्जातीय विवाह किया था जिसके बाद 1 सितंबर जब वह हेलंग एकजुटता मंच द्वारा आहुत नैनीताल चलो रैली में भाग लेने भिक्यासैंण क्षेत्र से रवाना हुआ तो उसे रास्ते से अगुवा कर यातना देकर मौत के घाट उतार दिया गया।
इस घटना के बाद उत्तराखंड के तमाम क्षेत्रों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है जगह – जगह धरने, विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।


इस घटना को लेकर तमाम जन संगठन पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने, जगदीश की पत्नी गीता व बहन को सरकारी नौकरी देने, सुरक्षा देने में असफल रहे जिम्मेदार अधिकारियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्यवाही करने की मांग की।
जनता पर इस बात को लेकर भी क्रोध व्याप्त है कि 5 सितंबर को खुमाड़, सल्ट में मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सांसद और विधायक की उपस्थिति के बावजूद पीड़ित परिवार के लिए सहानुभूति के दो शब्द बोलने की आवश्यकता भी महसूस नहीं की गई। ज्ञातव्य है कि इस घटना के विरोध में जगदीश के गांव से तथा तमाम क्षेत्रों से आए लोगों ने जोरदार रैली निकाली और मामले पर कार्यवाही न होने पर अल्मोड़ा प्रदर्शन की घोषणा की थी।
ये था पूरा मामला। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों अल्मोड़ा के भिकियासैंण में दलित उपपा नेता जगदीश की अंतर्जातीय विवाह करने के कारण हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से विभिन्न संगठनों में रोष व्याप्त है।

Himfla
Ad