उत्तराखंड: भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 14 सितंबर को हल्द्वानी में महा आक्रोश रैली।

उत्तराखंड में भर्तियों परीक्षाओं में हो रही धांधली,भाई भतीजावाद तथा भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के मैदान में उत्तराखंड युवा एकता मंच के बैनर तले एक बार फिर युवा महा आक्रोश रैली की तैयारी है।

राज्य की बेरोजगार संघ के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने पिछले दिनों देहरादून सचिवालय कूच किया था, जिसमें हजारों युवाओं ने शक्ति प्रदर्शन किया और राज्य के अलग अलग जिलों में भी विरोध प्रदर्शन होने शुरू हो गए

देहरादून की तर्ज पर अब हल्द्वानी में भी 14 सितंबर बुधवार को UKSSSC में धांधलेबाजी से नाराज आक्रोशित बेरोजगार युवा महा आक्रोश रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं।प्रस्तावित कार्ययक्रम के अनुसार 14 सितंबर को सभी एकजुट होकर MBPG कालेज में एकत्रित होंगे, यहां से वो एक रैली के रूप में तिकोनिया चौराहे पर अपने विचारों को रखेंगे और वहां से SDM कार्यालय में ज्ञापन सौपेंगे।

इन संगठनों का मिला समर्थन। हल्द्वानी में आयोजित महाआक्रोश रैली को उत्तराखंड बेरोजगार संघ, सुराज सेवा दल, यूथ कांग्रेस, हल्द्वानी आनलाइन सहायता समूह, पहाड़ी आर्मी आदि संगठनों ने समर्थन दिया है।

Himfla
Ad