प्यार कब किसको किससे हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। यू तो आपने ऑनलाइन गेम को लेकर ब्लैकमेलिंग, घर छोड़ना, अपने ही पैसे उड़ा देना और खुदकुशी कर लेना जैसे तमाम खबरें देखी और सुनी होंगी लेकिन शायद यह नहीं सुना होगा कि ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते किसी को प्यार हो गया हो और दोनों ने शादी कर ली हो. ऐसा ही कुछ हुआ है मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में। दअरसल रायसेन के एक युवक को उत्तराखंड के नैनीताल की एक युवती से ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते-खेलते प्यार हो गया।
दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और जीवनभर साथ रहने का वादा भी कर डाला। प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दो साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने अब घर से भागकर शादी कर ली। इनकी प्रेम कहानी तब सामने आई जब युवती के परिवार ने नैनीताल के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। नैनीताल की पुलिस अब जब रायसेन युवती को लेने पहुंची तो यहां युवती ने रायसेन से वापस जाने से मना कर दिया।
रायसेन शहर के वार्ड 11 में रहने वाले युवक ने बताया कि, वह लगभग ढाई साल पहले जब पब्जी गेम खेलता था उसी समय उत्तराखंड के नैनीताल में पढ़ने बाली शीतल से उसकी दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों के बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई। उसके बाद वे एक दूसरे के संपर्क नंबर लेकर व्हाट्सएप पर चैट करने लगे और फिर वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे को देखा। शादी से पहले वे सिर्फ एक बार ही मिले थे उसके बाद उन्होंने 1 माह पहले भोपाल में शादी कर ली और साथ रहने लगे वहीं युवती शीतल का कहना है कि वह नैनीताल में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी, उसे भी पब्जी गेम खेलने का शौक था और गेम खेलते खेलते रायसेन निवासी योगेश के संपर्क में आई,लगभग ढाई साल बाद उन्होंने शादी कर ली।
नैनीताल पुलिस जब रायसेन पहुंची तो यहा स्थानीय पुलिस की मदद से रायसेन के वार्ड 11 में रहने वाले योगेश और शीतल को थाने में बुलाया गया।दोनों के बयान लिए गए,इस दौरान थाना प्रभारी ने दोनों को समझाया। नैनीताल की पुलिस युवती को अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन शीतल ने जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि, वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। वह बालिग हैं और उसने अपनी इच्छा से योगेश से शादी की है।उस पर किसी का कोई दबाव नहीं है। इस बात पर नैनीताल पुलिस राजी हो गई और युवती को लिए बिना ही उत्तराखंड के नैनीताल वापस लौट गई।