उत्तराखंड: शिक्षा के बाजारीकरण, भर्ती घोटालों के खिलाफ युवाओं की आवाज बुलंद करने के लिए छात्र संघ चुनाव लड़ेगा उत्तराखंड छात्र संगठन।

आज दिनांक 9 सितंबर को उत्तराखंड छात्र संगठन की एक बैठक उपपा कार्यालय में की गई। उछास ने यहां हुई बैठक में शिक्षा के बाजारीकरण, भर्ती घोटालों पर रोष व्यक्त किया और कहा कि आने वाले छात्र संघ के चुनाव में इसे व्यापक मुद्दा बनाकर इसका विरोध किया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता दीक्षा सुयाल ने की जिसमें उछास की सांगठनिक एकजुटता पर विचार किया गया साथ ही उछास की आने वाले समय में छात्र संघ चुनाव में भागीदारी पर भी चर्चा की गई।



उछास की नेत्री दीक्षा सुयाल ने कहा कि हम सभी को संगठन को मजबूत कर आने वाले छात्र संघ की राजनीति में नेतृत्व कर शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे व्यापार को बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य से जो खिलवाड़ किया जा रहा है उसे रोकने के लिए एकजुट होकर कदम उठाना बहुत जरूरी है। उत्तराखंड छात्र संगठन ने कहा कि सरकार रोजगार के सभी रास्ते बंद कर व UKSSC जैसे घोटालों को अंजाम देकर युवाओं का भविष्य अधर में डाल रही है जिसका विरोध व्यापक रूप से किया जा रहा है और आगे भी निरंतर किया जाएगा।

उछास ने कहा कि आने वाले छात्र संघ के चुनावों में हम जल्द ही अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनाव में उतारेंगे जिसकी सूचना जल्द ही आने वाले समय में दी जाएगी। उछास की आज हुई बैठक में भावना पांडे, दीपांशु पांडे, राहुल टम्टा, संजय पथनी, पवन टम्टा, जगमोहन ऐरी, आंचल कुमारी आदि लोग शामिल रहे।

Himfla
Ad