उत्तराखंड:धौलीनाग मंदिर में ऋषि पंचमी मेले की धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना।

Ad
ख़बर शेयर करें -

विजयपुर के धौलीनाग मंदिर में ऋषि पंचमी पर्व के मौके पर एक दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल द्वारा प्रातः मेले का शुभारंभ किया गया इस दौरान मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेले में क्षेत्र के 22 गांवों के लोग नाग देवता की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचें एवं समस्त ग्रामवासियों क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।कलश यात्रा,सांस्कृतिक कार्यक्रम, और भंडारे के बाद इस मेले का समापन हुआ। इस मौके पर यहां बाजार भी सजाया गया था।भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए थे।


धौलीनाग मंदिर विजयपुर

बता दें कि, विजयपुर ,काण्डा,बागेश्वर में धौलीनाग देवता को समर्पित एक पौराणिक मंदिर है। ये मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है। हालांकि, मंदिर में रोजाना पूजा होती है, लेकिन कुछ खास मौकों पर काफी भीड़ रहती है। आगामी आश्विन नवरात्र की पंचमी में धपोलासेरा के ग्रामीण 22 फीट लंबी चीड़ के छिलकों से बनी मशाल लेकर रात में मंदिर में पहुंचते हैं।

मान्यता है कि जब धौलीनाग भगवान इस पहाड़ी में आए तो उन्होंने ग्रामीणों को आवाज देकर अपने पास बुलाया था। आवाज सुनकर रात में ही धपोलासेरा के धपोला लोग 22 फीट लंबी चीड़ के छिलके से बनी जलती मशाल को हाथ में लेकर मंदिर क्षेत्र में पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें पंचमी के नवरात्र पर्व पर एक दिव्यशिला मिली थी।उन्होंने शिला को शक्ति रूप में स्थापित कर दिया था।जिसके बाद से ही ये परंपरा आज भी निभाई जाती है।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *