उत्तराखंड: युवाओं में बढ़ रहा है आक्रोश, गोपेश्वर में सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन।(विडियो)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को देखते हुए युवाओं में सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति रोष एवं अपने भविष्य को लेकर बेरोजगार युवा हताश और निराश हैं। युवाओं ने सरकार पर अनदेखी आरोप लगाए और अपनी मांगों को लेकर चमोली जिले के गोपेश्वर में प्रदर्शन किया ‌

चमोली में गोपेश्वर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं भर्तियों में हुए धांधलियों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे, युवाओं द्वारा UKSSSC, विधानसभा भर्ती और अन्य भर्तियों में हुई गड़बड़ी पर CBI जाँच की माँग की गई ।

सरकार से नाराज युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड आज घोटाला प्रदेश बन कर रह गया है। एक के बाद एक जिस तरह भर्तियों में धांधली व अनियमितताएं सामने आ रही है उससे प्रदेश के मेहनतकश युवाओं में हताशा व निराशा का माहौल है। इस दौरान युवाओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में कई सफेदपोश व बड़े मगरमच्छ भी शामिल है, जो कि सरकार या किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते है। लेकिन सरकार द्वारा जांच के नाम पर छोटे कर्मचारियों को पकड़कर इतिश्री की जा रही है। युवाओं ने सरकार पर सीबीआई जांच न कराकर अपने लोगों को बचाने का आरोप लगाया।

Himfla
Ad