उत्तराखंड: ग्लोबल एकेडेमी अलचौना में मनाया गया भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जी का 135वाँ जन्म दिवस समारोह।



भीमताल के ग्राम-अलचौना चांफी में स्थित ग्लोबल एकेडेमी स्कूल में “भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जी” का 135वाँ जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्धक श्री लोकेश तिवारी व प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार द्वारा पन्त जी की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये और क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, विद्यार्थियों ने पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जी की जीवनी के बारे में भाषण पस्तुत किये साथ ही शिक्षक राजू फुलारा व काजल बिष्ट द्वारा गोविन्द बल्लभ पन्त जी के हर क्षेत्र में योगदान के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सुनीता तिवारी , तनुजा जोशी, नेहा, पूनम, सुनीता आर्या, आदि शिक्षक मौजूद रहे।

अल्मोड़ा में हुआ था पंत का जन्म। पंत: गोविंद बल्लभ पंत का जन्म अल्मोड़ा जिले के श्यामली पर्वतीय क्षेत्र स्थित गांव खूंट में महाराष्ट्रीय मूल के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनकी मां का नाम गोविन्दी बाई और पिता का नाम मनोरथ पंत था।हालांकि बचपन में ही पिता की मृत्यु हो जाने के कारण उनकी परवरिश उनके दादा बद्री दत्त जोशी ने की थी।गोविंद बल्लभ पंत का जन्मदिन 10 सितंबर को मनाया जाता है. पर ऐसा कहा जाता है कि उनका असली जन्मदिन 30 अगस्त को पड़ा था।

उनको नजदीक से जानने वाले लोगों का कहना है कि जिस दिन पंत पैदा हुए वो अनंत चतुर्दशी का दिन था।तो वह हर साल अनंत चतुर्दशी को ही जन्मदिन मनाते थे, चाहे तारीख जो भी पड़े। पर संयोग की बात 1946 में वह अपने जन्मदिन अनंत चतुर्दशी के दिन ही मुख्यमंत्री बने थे।उस दिन 10 सितंबर की तारीख थी।इसके बाद उन्होंने हर साल 10 सितंबर को ही अपना जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया।

Himfla
Ad