मानसून क्षेत्र में राज्य में पुलों के नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा बीते 15 सितंबर को प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु एक आदेश जारी किया गया था जिसमें सभी जिलाधिकारियों को पुलों से एक किलोमीटर के दायरे में खनिज एवं उपखनिज खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। आपको बताते चलें कि अज्ञात कारणों से इस आदेश पर यू टर्न लिया है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग: खनिज एवं उपखनिज खनन नियमों में बड़ा बदलाव देखिए आदेश।
सोमवार को प्रमुख सचिव ने 15 सितंबर को जारी आदेश को निरस्त करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में उन्होंने लिखा कि उन्हें यह स्पष्ट करने के निर्देश हुए हैं कि राज्य में पुलों के नजदीक खनन की कार्रवाई उत्तराखंड उपखनन चुगान नीति 2016 के अनुसार होगी। आदेश में कहा गया कि पुलों के आसपास अवैध खनन के कारण पुलों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं सामने आई हैं। नीति के तहत पुलों के आसपास होने वाले अवैध खनन के विरुद्ध भी नियमित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।