उत्तराखंड: रोड शो के दौरान गुब्बारा फटने से झुलसे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, बड़ी घटना होने से टली। (विडियो)

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून में भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत की स्वागत रैली में बड़ा हादसा टल गया। स्वागत रैली में स्प्रे की चिंगारी से गैस भरे गुब्बारों में आग लग गई। इससे भाजयुमो के नये प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला समेत छह कार्यकर्ता झुलस गए। सभी को कोरोनेशन अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेजा गया।


चिंगारी से गुब्बारे फट गया और आग लग गई
बुधवार को भाजयुमो के नये प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के स्वागत में महानगर युवा मोर्चा की ओर से बाइक रैली प्रस्तावित की गई थी। जिसके लिए युवा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा था। सभी कार्यकर्ता सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में एकत्र हुए। प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के लिए खुली जीप लाई गई थी। जीप के आगे गुब्बारों का गुच्छ बंधा हुआ था। जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष जीप पर चढ़े। इस बीच कलर फुल स्प्रे की चिंगारी से गुब्बारे फट गया और आग लग गई। इससे प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला,, झुलस गए। सभी को कोरोनेशन अस्पताल लाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ज्यादा झुलसे थे। उनका चेहरा एक तरफ से जला है। कुछ देर ऑबजरवेशन के बाद उन्हें छुट्टी दी गई। इस हादसे के बाद भाजयुमो की रैली स्थगित कर दी गई

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *